Wednesday, October 20, 2010

अचानक एक मोड़ पर




अचानक एक मोड़ पर अगर हम मिले तो ,
क्या मैं तुमसे तुम्हारा हाल पूछ सकता हूँ ;
तुम नाराज़ तो नही होंगी न ?

अगर मैं तुम्हारे आँखों के ठहरे हुए पानी से
मेरा नाम पूछूँ तो तुम नाराज़ तो नही होंगी न ?

अगर मैं तुम्हारी बोलती हुई खामोशी से
मेरी दास्ताँ पूछूँ तो तुम नाराज़ तो नही होंगी न ?

अगर मैं तेरा हाथ थाम कर ,तेरे लिए ; अपने ,
खुदा से दुआ करूँ तो तुम नाराज़ तो नही होंगी न ?

अगर मैं तुम्हारे कंधो पर सर रखकर    ,
थोड़े देर रोना चाहूं ,तो तुम नाराज़ तो नही होंगी न ?

अगर मैं तुम्हे ये कहूँ ,की मैं तुम्हे ;
कभी भूल न पाया , तो तुम नाराज़ तो नही होंगी न ?

आज यूँ ही तुम्हे याद कर रहा हूँ और
उस नाराजगी को याद कर रहा हूँ ;
जिसने एक अजनबी मोड़ पर ;
हमें अलग कर दिया था !!!


Monday, October 18, 2010



ये कैसा सन्नाटा सोता है मेरे साथ ..

कल तक तो यहाँ तुम थी..
तेरी खुशबु थी
तेरा चेहरा था
तेरे होंठ थे...
तेरा एहसास था ,

या फ़िर एहसास ही होंगा
या खुदा जाने सपना था
शायद सपना ही था.........


Saturday, October 16, 2010

स्पर्श


प्रिय , तुम उस स्पर्श को क्या कहोंगी
मेरा प्यार या फिर तुम्हारा इकरार
वो थी हमारे प्रेम की संपूर्णता या एक कविता
जो तुम जैसी ही खूबसूरत  थी
जांना ; स्पर्श के उस अहसास में तुम अंकित थी

यूँ लगा जैसे फागुन अपने आप  में नहीं रहा
यूँ लगा की जैसे रजनीगंधा की खुशबु फैली
यूँ लगा जैसे मेघो से आकाश ढका रहा
तन और मन के मिलन की वो मधुर बेला थी
जांना ; स्पर्श के उस अहसास में तुम अंकित थी

प्रेम की परिभाषा को मैं न कहूँगा
हृदय की भाषा को व्यक्त न करूँगा
शब्दों में अपनी अनुभूति को न बांधूंगा
उन स्वर्गिक पलों की मैंने कल्पना  न की थी
जांना ; स्पर्श के उस अहसास में तुम अंकित थी

तुम भी उस स्पर्श को हमेशा याद रखना
तुम भी मेरी तरह यूँ प्रेम गीत गाना
मेरी याद आने पर अपनी धड़कन को थामना
क्योंकि उस खूबसूरत पल की तुम सहभागी थी
जांना ; स्पर्श के उस अहसास में तुम अंकित थी

और तुम रहो ..


एक जीवन तुझ से शुरू हुआ
एक जीवन तुझ पर ही ख़त्म होंगा  ...
यूँ लग रहा है की ,  
मैं तुम्हारी गोद में सर रख कर सो जाऊं !!
कुछ न कहूँ .. कुछ न सुनु  .बस एक मौन हो ... 
और तुम रहो ..!!!

तुम कहाँ हो जांना !!!


भीगा सा दिन है.
भीगी सी आँखें है.
भीगा सा मन है.
भीगी सी रात है, 

तुम आ जाओ सनम .. 
मैं तुम में भीगना चाहता हूँ 

चल ,आ प्रिये ,
कहीं दूर उड़ चले .. 
संसार को छोड़ चले ...

मन के शहर में 
मन की गलियों में भटक जाएँ ..

तुम मेरा हाथ थामे रहना प्रिये !

तुम कहाँ हो जांना !!!

तुम और मैं




यूँ ही किसी ज़िन्दगी में तुम शायद मुझसे अलग हो गयी थी ..
किसी खुदा ने ;
तुझे मुझसे छीन लिया था या मुझे तुझसे छीन लिया था !!

ज़रा सोचो तो क्या हम किसी नीली नदी में डूब गए थे ?
या फिर किसी जलप्रपात में भीग गए थे ?
किसी लम्बी सड़क पर चलते चलते किसी धुंध में खो गए थे ?
कभी किसी खुले आसमान के नीचे लेटकर चाँद तारों को देखा होंगा ?
यूँ ही कभी तुमने मुझे अपने हाथों से खिलाया होंगा ?
 या फिर मुझे शर्माते हुए पानी में नहलाया होंगा ..!

ज़रा सोचो तो क्या किसी जनम में तुमने मुझे यूँ ही गले लगाया था ..
या फिर अपने शीतल चुम्बनों से मुझमे आग लगा दी थी ...!!

क्या कुछ पिछले जनम का अधुरा प्यार था ;
जो इस जनम आकर मिले हम .....
वैसे ,पिछले जनम में तुम्हारा नाम जांना था क्या ?

इस प्यास का नाम जानां है ..


जानां ;
सब जानते है की ;
इस भीड़ का एक हिस्सा हो तुम ,
पर तुम अलग हो ..
कुछ तो बात है तुझमे ,
जो मैं तेरा हो गया ....

तुम्हारा मुझे मिलना
और मुझे चाहना ..
और इस तरह चाहना कि; मैं
मैं न रहूँ ..तुम बन जाऊं ...

पता है , यूँ लगता है की कोई " dialogue "  अधुरा रह गया हो
जो अब हम पूरा कर रहें है ..
कोई अभिव्यक्ति .. कोई मादकता ..
कोई प्यार ...कुछ छूट सा गया था पिछले जनम कहीं
जो की अब मिल रहा है ..

सोचता हूँ , 
ओक में भर भर कर तुझे पी जाऊं , जी जाऊं !!
सब कुछ इतना सहज और इतना मीठा सा है ..
पता है तुम्हे ..
इस प्यास का नाम जानां  है ..

मैं बहुत उदास सा हूँ.


क्या तुमने अपने आप से या मुझ से पुछा है
कि,मैं तुम्हे इतना क्यों देखता हूँ......
वो क्या बात है तुम्हारी आँखों में या
तुम्हारे चेहरे में जो औरो में  नहीं ;
क्यों .........

सोचो तो जानोंगी .
कि मैं  तुम्हारे पिछले जनम की तलाश कर रहा हूँ ..
जब तुम मुझसे जुदा हो गयी थी ...

तुम्हारा सब कुछ इतना अच्छा क्यों लगता है ,
इतना जाना पहचाना क्यों लगता है ...
क्यों वो बातें अपनी सी लगती है
क्यों वो जिस्म की  नज़दीखियाँ  पहचानी सी लगती है
क्यों जब मेरे हाथ तुम्हे छूते है तो
कोई धुंध में छिपा चेहरा आँखों में धुंधलाता  है
क्यों तुम्हारी गर्म साँसे मुझसे तेरा नाम कहती है ....

जांना ; तुम किसी खुदा को जानती हो ,
जो हमारे बारे में हमें बता सके....
क्यों तुम किसी जनम मुझसे जुदा हो गयी थी ..
और अब इतनी देर बाद क्यों मिली ....
जांना , मैं बहुत उदास सा हूँ.

क्षितिज


तुमने कहीं वो क्षितिज देखा है ,
जहाँ , हम मिल सकें !
एक हो सके !!

मैंने तो बहुत ढूँढा ;
पर मिल नही पाया ,
कहीं मैंने तुम्हे देखा ;
अपनी ही बनाई हुई जंजीरों में कैद ,
अपनी एकाकी ज़िन्दगी को ढोते हुए ,
कहीं मैंने अपने आपको देखा ;
अकेला न होकर भी अकेला चलते हुए ,
अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए ,
अपने प्यार को तलाशते हुए ;
कहीं मैंने हम दोनों को देखा ,
क्षितिज को ढूंढते हुए
पर हमें कभी क्षितिज नही मिला !

भला ,
अपने ही बन्धनों के साथ ,
क्षितिज को कभी पाया जा सकता है ,
शायद नहीं ;

पर ,मुझे तो अब भी उस क्षितिज की तलाश है !
जहाँ मैं तुमसे मिल सकूँ ,
तुम्हारा हो सकूँ ,
तुम्हे पा सकूँ .
और , कह सकूँ ;
कि ;
आकाश कितना अनंत है
और हम अपने क्षितिज पर खड़े है

काश ,
ऐसा हो पाता;
पर क्षितिज को आज तक किस ने पाया है
किसी ने भी तो नही ,
न तुमने , न मैंने
क्षितिज कभी नही मिल पाता है
पर ;

हम ; अपने ह्रदय के प्रेम क्षितिज पर
अवश्य मिल रहें है !
यही अपना क्षितिज है !!
हाँ ; यही अपना क्षितिज है !!

किसी दिन अगर मैं तुमसे बात न कर पाऊं 
तो क्या तुम जी सकोंगी
किसी दिन अगर मैं तुम्हे ख़त न लिख पाऊं 
तो क्या तुम जी सकोंगी
किसी दिन अगर मैं सांस न ले  पाऊं 
तो क्या तुम जी सकोंगी .....

सोचता हूँ की मेरी आखरी सांस अब तेरे साथ ही बीते .....

तुम कहाँ हो जांना ?


ज़िन्दगी के अनजाने राहों में ;
मैं अकेला ही चल रहा था कि
किसी सपने में मैंने तुम्हे पुकारा .....

और किसी खुदा के मेहर से
तुमने मेरी आवाज सुन ली !!!

सूरज जब डूब रहा था
तब मैं तुमसे मिला ....

फिर एक अजनबी रात के सफ़र में
मैंने तेरा हाथ थाम कर तुझे अपना कहा ..

और उसी चांदनी रात के 
झिलमिलाते हुए तारो की छांव  में
मैंने तुम्हारा चेहरा अपने हाथो में थाम कर
तुम्हे एक अहसास दिलाया की
ज़िन्दगी की हर ढलती हुई शाम में
तुम्हारा हाथ अपने हाथ में लेकर
मैं तुम्हे प्यार करूँगा !
तेरी मांग में मेरे सपनो का सिन्दूर होंगा ..
तेरे हाथो में मेरे नाम की मेहँदी होंगी
और मैं  कहूँगा की तुम मेरी हो ...

लेकिन जिस खुदा ने हमें मिलाया ,
उसी खुदा ने हमें ये श्राप भी दे दिया की
किसी किसी  ढलती हुई शाम में आंसू भी होंगे...
किसी किसी रात में तन्हाई की गूँज भी होंगी
और ज़िन्दगी के सफ़र में हम
ज्यादातर अकेले ही रहेंगे !!!

भाग्य के विधान  के आगे
मैं निशब्द  हूँ ;
निराश हूँ ;
रुका हुआ हूँ !!!

सुनो , मैं बहुत बरसो से तेरी याद में
ठहरा हुआ हूँ ;
जन्मो का प्यासा हूँ ;
तेरी छांव में जीवन की इस शाम को गुजारना चाहता हूँ .....
तुम कहाँ हो जांना ?

क्या तुम इस ज़िन्दगी में मेरे साथ हो


जांना ; कुछ भूली बिसरी यादें हमें बुला रही है
ज़िन्दगी के करीब  ले जा रही है
जिन अजनबी राहों पर हम चले थे...
वो राहें अब हमारी पैरो के निशान ढूंढ रही है  ..
जिन जिंदादिल कमरों में हमने राते  गुजारी ,
उन कमरों की छते  हमें पुकार रही है ....
और बहुत सी यादें  है ,जानी -पहचानी हुई
तुझे और मुझे कुछ कह रही है ....
क्या तुम सुन रही हो ; जांना....

तुम्हे याद है जांना वो सड़क के किनारे खडा पुराना पेड़ ,
जिसमे बहुत से लाल रंग के फूल  खिले थे....
तुम  कितनी खुश हुई थी उन्हें देखकर .... 
और मैं तुम्हे देखता रहा था ...

तुम्हे याद है जांना वो उन्मुक्त पानी का झरना ...
जिसकी बूंदे तुम्हे प्यार से भिगोई जाती थी
और मैं तुम्हे देख देख भीग जाता था ... 
जल जाता था .....

तुम्हे याद है जांना वो उजली हुई चांदनी राते ,
जिसके सायो में हमने जिस्म जलाया करते  थे ..
मैं अब तक उस आग में जल रहा हूँ ; जांना .....

जांना , ज़िन्दगी मुझे पुकार रही है 
और कह रही है की ,
आ जाओ मेरी बाहों में , 
इन बाहों में तेरी जांना की खुशबू  है
और कह रही है कि ,
कुछ रास्ते अब भी 
मेरा और तेरा इन्तजार कर रहे है ..
और ये भी गुनगुना रही है की  ,
कुछ राते तेरे नाम से मेरे इश्क का अलाव  जला रही  है ...

सुनो जांना , क्या तुमने भी पुकार सुनी है ज़िन्दगी की ..
अगर सुनी हो तो , चलो , कहीं बह चले ...
थोडी साँसे तू मेरे नाम कर दे ..
थोड़े आंसू मैं तेरे नाम कर दूं ..... 

कहीं ऐसी जगह चले ,
जहाँ तुम ; तुम न रहो ,और मैं ; मैं न रहूँ.....
और बस हमारा प्यार रहे ;
और फिर हम ज़िन्दगी से कहे .. 
; अब तुझे जी ले ज़िन्दगी ... 

खुदा के नाम पर तुझसे ये इल्तजा है ज़िन्दगी ....
जांना , क्या तुम इस ज़िन्दगी में मेरे साथ हो...


कल अचानक ही एक याद ने रास्ता रोक लिया
कहने लगी ...मुझे भूल गए ? कैसे ?
मैं तो तुम्हारी सबसे बड़ी निधि हूँ मेरे दोस्त !!!

मैंने देखा तो उस याद पर वक़्त की धुल और दुनिया के जाले ,
दोनों ने अपनी शिकस्त जमाई हुई थी ;
मैंने अपने आंसुओ से उस याद को साफ़ किया तो देखा की ;
तुम थी उस याद में ,

मेरे साथ , एक अजनबी शहर में ; मेरे बांहों में ;
कुल जहान की खुशियाँ समेटे हुए ;
और भी कुछ था
 देखा तो एक मौन था ,  
कुछ आंसू थे ,  
उखड़ी हुई साँसे थी
मेरा नाम था और सुनो जांना ,  
तुम्हारा भी नाम था ......

हम मिले और जुदा हो गए ....
शायद फिर मिलने के लिए ....
शायद फिर जुदा होने के लिए..

ज़िन्दगी की परिभाषा ,जैसे हम सोचते है .....
वैसी नहीं है .......
प्रेम बलिदान मांगता है और हम दे रहे है .....

कितनी बातें थी ..कितनी यादें थी ....
मैं निशब्द हूँ और मेरी आँखे ही सब कुछ कह रही है ....
बहुत कुछ ..शब्दों से परे ...
मौन के काल-पट  पर ,आंसुओं से लिखते हुए ..
सुनो जांना , क्या तुम्हारे भी आंसू बह रहे है 

तुम्हारा नाम जानां है ...


रात की तन्हाई में जब तुम 
गहरी साँसे लेती हुई सो रही होती हो...
तो क्या तुम्हे पता होता है की 
मैं तुम्हे देख रहा हूँ ...
तुम्हारी पीठ के पीछे से ...
तुम्हे छूते हुए ...
अपने अधरों से तुम्हे अपना परिचय देते हुए...
मैं तुम्हे अपना नाम बताता हूँ...

जब मैं जीना जीना  उतरता हूँ ,  
सपनो के शहर में किसी एक कमरे के भीतर ..
किसी गहरे प्रेम के तहखानों में 
तुम्हारी आवाज की गूँज सुनाई देती है
जहाँ तुम होती हो अपनी बाहों को फैलाये हुए .. 
मेरा स्वागत करते हुए ..
क्योंकि मैं अनजान से देश से आया हूँ
तुम्हे ..तुमसे मिलाने के लिए ... 

क्या मेरे अधर तुम्हे मेरा परिचय नहीं देते या 
तुम्हे तुम्हारा नाम नहीं बताते..........
तुम्हारा नाम जानां है ...


रूह तेरे नाम


अक्सर सुर्ख शामो को तेरी याद आती है
और मुझे झुलसा जाती है ;
मैं अंगारों पर लेटता हूँ और फिर
तेरी जुल्फें मुझे अपने ठंडे आगोश में ले लेती है .....

मैं तुझे देखता हूँ और मुझे एक यकीन होता है कि;
यहाँ तू है , ये जहाँ है , रब है और मैं हूँ ....
मुझे अपने प्यार पर रश्क है मेरे दोस्त.....
देखना इसे किसी कि नज़र न लग जायें.... 

तेरा और अब हर जनम सिर्फ तेरा ...
इस जिस्म पर किसी और का नाम होंगा ;
पर रूह तो तेरे नाम कर दिया है जांना !!

" एक अँधेरी सुरंग के अहसास "



जब भी मैं अपने सफ़र को देखता हूँ तो
कुछ और नजर नहीं आता दूर दूर तक ......
ज़िन्दगी अब एक लम्बी सुरंग हो चुकी है ....

जिसकी सीमा  के पार कुछ नज़र नहीं आ रहा है ...
कहीं ; कोई रौशनी का दिया नहीं  है
मैं तेरा हाथ पकड़कर चल रहा हूँ ..
अनवरत ....किसी अनंत की ओर .....
जहाँ ,किसी आखरी छोर पर ;  हमें कोई खुदा मिले
और अपनी खुली हुई बाहों से हमारा स्वागत करे.... 

मैं अक्सर नर्म अँधेरे में तेरा चेहरा थाम लेता हूँ
और फिर हौले से तेरा नाम लेता हूँ
तुझे मालूम होता है कि , मैं कहाँ हूँ 
तू मुझे और मैं तुझे छु लेते है ........
मैं चंद साँसे और ले लेता हूँ
कुछ पल और जी लेता हूँ ...
.....इस सफ़र के लिए ... तेरे लिये !!!

अक्सर रास्ते के कुछ अनजाने मोड़ पर
तुम रो लेती हो जार जार ....
मैं तुम्हारे आंसुओ को छु लेता हूँ.....
जो कि ; जन्मो के दुःख लिए होते है
और कहता हूँ कि; 
एक दिन इस रात की सुबह होंगी !
तुम ये सुन कर और रोती हो
क्योंकि जिस सुरंग में हम चल रहें है
वो अक्सर नाखतम सी सुरंगे होती है ...

मुझे याद आता है कि ;
ज़िन्दगी के जिस मोड़ पर हम मिले थे
वो एक ढलती हुई शाम थी
वहां कुछ रौशनी थी ,
मैंने डूबते हुए सूरज से आँख-मिचौली की
और तुझे आँख भर कर देख लिया ...
और तुझे चाह लिया ; सच किसी खुदा कि कसम !!!
और तुझे 'तेरे' ईश्वर से इस उम्र के लिये मांग लिया !!!

तुझे मालुम न था कि इस चाह  की सुरंग 
इतनी लम्बी होंगी 
मुझे यकीन न था कि मैं तेरे संग
इसे पार  न कर पाऊंगा 
पर हम तो किस्मत के मारे है ...

कुछ मेरा यकीन , कुछ तेरी चाह्त ,  
कुछ मेरी चाहत और तेरा यकीन
हम सफ़र पर निकल पड़े  .......
ज़िन्दगी की इस सुरंग में चल पड़े ...
और सफ़र अभी भी जारी है........
जारी है ना मेरी 'जांना' !!!

बस ... और क्या कहूँ ....


सावन की दस्तक .....
दे रही है हवायें
कहीं बिजली है चमक  रही ...
कही बादल  है गूँज  रहे ...
ऐसे में मुझे तुम याद आ रहे हो ..

तुम कहाँ और मैं कहाँ
तनहाइयों में आग लगा रही है
ये मौसम और हमारी विवशता .......

जांना , तुम आ जाओ और 
मेरी बाहों में समां जाओ ...
मेरे लब तरस रहे है तेरे अधरों के लिये....
बस ... और क्या कहूँ ....

जानू की ये प्रेम है..


क्या तुम परछाईयों के देश से आयी हो
क्या तुम प्रेम की परछाई हो
क्या तुम मेरा प्रेम हो
क्या तुम "मैं " हो ...............

जीवन के इस उतारार्ध में ;
तुमने कैसी है ये ज्योत जगायी
की सारे के सारे उजाले इस ज्योत के आगे फीके है ..
नगण्य है ...क्षीण है ..अँधेरे है ...

क्या ये प्रेम की ज्योत है
क्या ये समर्पण है ..
क्या ये आधार है ....
मुझे तुम अपनी साँसों में मिला दो
तो जानू की ये प्रेम है
मुझे तुम अपनी राहो में बिछा दो
तो जानू की ये प्रेम है
मुझे तुम अपने आप में समा लो
तो जानू की ये प्रेम है..

कहीं तेरा नाम ,मैं तो नहीं ..........




क्या कहे और क्या न कहे ....
जीवन अब शब्दों का खेल बन गया है
मैं मुझमे ही अपने अक्स को ढूंढता हूँ
किसी मोड़ पर छुटे हुए साये को तलाशता हूँ मैं .....

शायद अब तेरे दिल के किसी अँधेरे कोने में रहता हूँ
बाते अब अहसास बन गये है ............
साँसे अब जीवन के चिन्ह बन गये है ......
इनके निशान अब तेरे वजूद में तैरते हैं ....
कहीं तेरा नाम ,मैं तो नहीं ..........

मन के शहर में


मन के शहर में तेरा इन्तजार है .....

ये वही शहर है ....
जहाँ मैं तेरे आगोश में खुद को खो बैठा था

आसमान से कोई एक हाथ
जमीन पर उतर कर तुम्हारे माथे
पर मेरा नाम लिख गया

सपनो की साँसे तेरा नाम लेकर धड़कती रही
चांदनी रात भर शबनम की बूंदे तेरे लबो पर छिड़कती रही
कोई टूटे हुए तारो के संग तेरा नाम लेता रहा ..

मैं तुझे ,बस तुझे देखता रहा ....

यूँ ही ..मैं अब अपने मन के शहर में
तेरा इन्तजार कर रहा हूँ .

ज़िन्दगी


ज़िन्दगी वहीँ रुकी हुई है ;  
जहाँ से शुरू हुई थी ..
तुम्हे सोचकर ......
तुम्हे लेकर .....
तुमसे मिलकर .............!!!

और जिस प्यास का जन्म हुआ है 
वो अब इस जन्म में नहीं पूरी होने वाली
चाहे वो तुम्हे देखने कि प्यास हो ...
चाहे वो तुम्हे छूने कि प्यास हो .....
चाहे वो तुमसे बाते करने कि प्यास हो ....
चाहे वो फिर तुम्हे पाने कि प्यास हो ....
इस जीवन में मैं तुमसे 
अपनी ये सारी प्यास नहीं बुझा सकता हूँ ....
और मुझे इस बात का बहुत दुःख है ....
बहुत ज्यादा दुःख है ....

ज़िन्दगी तो कभी भी रुक नहीं पाती है ....
चाहे वो फिर तुम्हारे साथ जीना हो 
या फिर मेरे सपनो के साथ जीना
वक़्त कि अपनी रफ़्तार होती है 
और हम इस रफ़्तार से बंधे हुए है ....

तुम्हारी साँसे तुम कब मेरे नाम करोंगी ..
अपनी साँसे कब मैं तुमसे बाटूंगा .....
इन सब लम्हों के जज्बात और 
ऐसे कई और भी frozen moments  मैं जीना चाहता हूँ ..

इन्द्रधनुष के सप्तरंगो में मैं तुम्हे समाना चाहता हूँ
तुम्हे मेरी मोहब्बत का कौनसा रंग पसंद है जांना